धामपुर (बिजनौर)
उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 मई 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आर एस एम महाविद्यालय धामपुर बिजनोर में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ शौरज़ सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर कॉलेज की वाहन पार्किंग में औचक निरीक्षण किया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बिना हेलमेट के पाया। आर एस एम महाविद्यालय के प्रोफेसर राकेश कुमार ने शिक्षक व छात्रों को हेलमेट लगाने के बारे में बताया तथा महाविद्यालय में बिना हेलमेट पहने आने को मना कर दिया है। शिक्षक गण तथा छात्रों को वाहनों की गति सीमित रखने, सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। जिसके अंतर्गत कॉलेज में बिना हेलमेट पहने, शिक्षक गण तथा छात्र, छात्रों को प्रवेश से वंचित किया गया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ शोराज सिंह ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षक गण तथा छात्रों को ट्रैफिक रूल को फॉलो करने के बारे में बताया। डॉ रवि राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) के कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ राजेश कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को कहा कि वाहन तेज चलाकर अपनी मंजिल को आखरी मत बनाओ। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा करें। कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य शिक्षक गणों ने भी साथ दिया। जिसमें से मुख्य रूप से डॉ वीके सिंह डॉक्टर चमन सिंह, डॉ अनिल कुमार, वीर सिंह, पंकज कुमार सुभाष देवरा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।