बहुआयामी समाचार संवाददाता संदीप कुमार
ID.no.up3105872262701spk101996
Ref.no.07DEC2022LMP001369
फूलबेहड़ ब्लाक के क्षेत्र के अन्तर्गत गांव दलेल नगर में पहली बारिश में ही जल निकासी की समस्या के बड़े बड़े दावे निकले झूठे अब तक गांवों के कच्चे रास्ते भी दुरुस्त नहीं करा पाए ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी ब्लाक फूलबेहड़ के दलेल नगर में विकास कार्यों को पलीता लगा रहे ग्राम विकास के अधिकारी ।प्राथमिक विघायल के पास स्थित ओर भी गंभीर है गंदा पानी जमा होने से इससे संचारी रोगों का खतरा बढ़ गया है साथ ही मच्छरों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है ग्रामीणों ने पंचायत से तत्काल सफाई कराने की मांग की है जल भराव से न केवल घरों में परेशानी हो रही है बल्कि राहगीरों को भी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है
रिपोर्टर संदीप कुमार



