गुणवत्ता विहीन उर्वरक बेचने पर दो प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस —– विक्रय पर रोक हिमांशु राज एम.डी. न्यूज़ छत्तीसगढ़ वॉइस ब्यूरो अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076। न्यूज़—— कृषि विभाग के जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को विकासखंड बतौली के विभिन्न निजी उर्वरक विक्रय केदो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बगीचा रोड स्थित में सर्च धनंजय कृषि सेवा केंद्र तथा में रोड बतौली स्थित सुबोध कृषि सेवा केंद्र में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन की पुष्टि हुई है। दोनों प्रतिष्ठानों द्वारा अनियमित रूप से उर्वरक विक्रय किए जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है साथी विक्रय को प्रतिबंध लगाते हुए उर्वरक को जप्त करने के कार्रवाई की गई। कार्रवाई में शामिल सहायक संचालक कृषि अभिषेक झा के नेतृत्व में किया गया इसमें कृषि विकास अधिकारी जे आलम, कृपाशंकर यादव, स्थानीय उर्वरक निरीक्षक सह कृषि विकास अधिकारी पवन साय भगत एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हिमांशु गुप्ता शामिल रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image