औरैया -अटसू कस्बे निवासी एक अधेड़ की आम पेड़ पर फल तोड़ते समय पास से निकली ग्यारह हजार बोल्टेज की लाई शरीर से छू जाने पर हाईटेंशन करेंट लगते ही शरीर जल गया,देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गया।मौके पर पेड़ के नीचे खड़े लोगों ने बिजली पावर हाउस अटसू में फोन कर सूचना देते हुए लाईन कटवाई,और जल हुए शव को नीचे उतरा और पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम परीक्षण के लिए भिजवाया। अचानक हुयी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

कस्बे के मुहल्ला नवीन नगर ज्ञानसिह (ज्ञानेंद्र)४५ पुत्र बालजीत मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़कर काम कर रहा तभी पास से निकली ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन से छूते ही शरीर से धुआं निकलने लगा।देखते ही देखते पेड़ के नीचे खड़े लोग चिल्लाते हुए फोन करके बिजली सप्लाई बन्द कराते हुए नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंची पत्नी शान्ती देवी व बेटे नितिन,रमन,डुधु समेत अन्य परिजन देखते ही चीत्कार करते हुए रोने बिलखने लगे। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर नगर सैकड़ों लोग पहुंच गये, भूमिहीन ज्ञानेंद्र की मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या भी आ खड़ी हुयी है।वहीं सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम परीक्षण को भेजा।इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भेज शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *