दमयन्ती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सपना भारती के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ततपश्चात राष्ट्रगान हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से आज़ादी के 75 वर्षो में क्या खोया क्या पाया विषय पर विमर्श भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल रस्तोगी की देखरेख में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु रिद्धिमा को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर फ़राज़ खान रहे एवं तीसरा स्थान वैभव कुमार को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ सीमा रानी,डॉ राजेश कुमार एवं डॉ मञ्जूषा ने किया। इस अवसर पर प्रियांशी शर्मा,सोनल पाराशरी,अभिषेक, सौरभ पाराशरी, चाँदनी यादव,रजत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)