रक्षाबंधन , कहे तो इतिहास प्राचीन युग का है कोई कहे तो श्री कृष्ण द्रौपदी के द्वारा तो कोई और पौराणिक कथा l
रक्षाबंधन ,एक बहन और भाई के लिए सबसे पवित्र त्यौहार है l बहन ,भाई को इस त्यौहार की बड़ी दिनों की लंबी प्रतीक्षा होती है l भारत देश वर्तमान युग का उभरता हुआ एक नेतृत्वकर्ता देश जहां अनेक त्यौहारो की भरमार है , इस त्यौहार को श्रावण मास में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है l तिलक, आरती, राखी ,मिष्ठान ग्रहण यह सभी किसी न किसी रूप में पूरे साल भर की यादें समेट लेते हैंl बहन , जो घर हो या ससुराल इस दिन सभी अपने भाई के पास ही रहना पसंद करती हैं l बाजारों में काफी रौनक अनेक प्रकार के वस्त्र ,मिठाई की भरमार होती है , पर क्या हम अपने वास्तविक जीवन जी रहे हैं ? या दिखावे की इस दुनिया में खुद को भी अगले से बड़ा दिखाने की कोशिश l आज भारत देश में एक प्रकार से महिला अपराधों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?
चिंतन मनन से जवाब आता है हम और आप l
हम, अपने बहन के लिए जो व्यवहार की अपेक्षा दूसरों से करते हैं , वैसे ही हमें दूसरों की बहन को भी वैसा ही मान सम्मान देना चाहिए l

मैं अमित कुमार आप सभी बड़े बहनों भाइयों को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई देता हूं l

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वह चाहे दूर हो या पास गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं ,
पर भाई – बहन का प्यार कभी कम नहीं होता l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed