सहसवान : डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का जश्न जोर शोर के साथ मनाया गया । महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व मंत्री सांसद माननीय डी पी यादव ने विद्यार्थियों को दायित्वों का परिचय करवाया । डी पी यादव के कर कमलों द्वारा 120 फीट ऊंचा झंडा पर फहराकर किया गया। संस्थापक डी पी यादव जी ने अपना उद्बोधन देते हुए तिरंगे को सलामी भी एवं बच्चों को देश प्रेम के लिए प्रेरित किया । हमेशा ऊंचाई की तरफ देखना चाहिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
उन्होंने शहीदों के चित्रों का पुष्प अर्पण प्रबंध समिति के श्री जितेन्द्र यादव उर्फ बिल्लू जी प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी,डॉ मुकेश राघव, ज्ञानेंद्र कश्यप,वैभव तोमर,विनोद यादव, भूपेंद्र माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना के द्वारा किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में अरीशा, मदीहा, आलिया ने राष्ट्रगान गाया। सरस्वती वंदना अरीशा ने की।जुबैर, इमरत, रेहान ने देशभक्ति गीत पर नृत्य किया। प्रीति यादव व अरीशा ने भाषण द्वारा संदेश दिया । रंगोली में भाग लेने वाली छात्राएं उन्जिला,अनम आदि रहीं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)