सहसवान : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण प्रकाश जोहरी के द्वारा किया गया । उसके पश्चात विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र का अनावरण श्रीमती उषा जौहरी व विद्यालय के प्रथम छात्र रहे अनुज माहेश्वरी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया बच्चों को आजादी का महत्व बताते हुए इस वर्ष विशेष अवसर पर हर व्यक्ति को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से जोड़ कर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया । सरहद की सुरक्षा करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया तथा आजादी की लड़ाई में शामिल हुए वीर महापुरुषों को याद किया गया।

विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को और मनमोहक बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे अतुल फौजी विभाग समरसता प्रमुख ,योगेश जिला संघ चालक, सुभाष गौड़ वरिष्ठ कार्यकर्ता बीजेपी, अरविंद चाडक नगर संघचालक व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। तत्पश्चात प्रेम स्वरूप आचार्य जी ने समस्त अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रथम छात्र रहे अनुज माहेश्वरी ने आचार्य जी प्रेम स्वरूप को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनकी दीर्घायु की कामना की ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *