आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनगर विधानसभा की विधायक मंजू त्यागी और जिला मंत्री रश्मि गुप्ता व जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा उपस्थित रहे। प्राचार्या डा.वीणा गोपाल मिश्रा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रमों का आगाज एकलगीत- ऐ वतन, ऐ वतन…द्वारा हुआ। जिसमें छात्रा प्रिया पांडेय, सीमा मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्रा दिव्यांशी सिंह व स्तुति मिश्रा ने संदेशे आते हैं…गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी तरह छात्रा कृति, सहज, चंचल ने देश मेरा रंगीला…गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, जय हो… गीत पर छात्रा भावना ने एकल नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया। उपशास्त्रीय नृत्य को लेकर छात्रा आयुषी ने चक दे इंडिया…गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि मंजू त्यागी ने छात्राओं को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें राजनीति में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्या डा.वीणा गोपाल मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव के उदेश्श्यों को स्पष्ट करते हुए मुख्य अतिथि का आभार जताया तथा छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कालेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष डा.शशिप्रभा बाजपेई ने तिरंगे के इतिहास के साथ-साथ ध्वज संहिता पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं, इससे पहले पर्यावरण समिति के निर्देशन में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने कालेज में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में अमृत महोत्सव समिति- श्रीमती पूजा शुक्ला (प्रभारी), श्रीमती विमलेश (सदस्य) व श्रीमती शिवांगी सक्सेना (सदस्य) ने मुख्य अतिथि सहित सभी शिक्षिकाओं का तिरंगापट्टी व बैच लगाकर सम्मान किया। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन संगीत विभाग की श्रीमती शिवांगी सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर डा.गीता शुक्ला, डा.सुशीला सिंह, डा.रेखा पांडेय, डा.सुरचना त्रिवेदी, डा.क्षमा तिवारी, डा.प्रीति सिंह, डा.प्रियंका सिंह समेत अच्छी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर बंधुओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *