औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव मौजमपुर में सेना में तैनात सैनिक संजय सिंह भदौरिया जयपुर में 15 गनेडियर कोर में रहकर देश सेवा करने के दौरान नायब सूबेदार की ट्रेनिंग करने दिल्ली में अपनी यूनिट मे पीटी परेड के लिए तैयारी के समय अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।जिसकी सूचना मंगलवार को परिजनों को दी गयी सूचना पर दिल्ली पहुंचे परिजन के समक्ष पीएम कार्रवाई के उपरांत आज ब्रस्पतिवार को शव गाँव पहुंचा।शव भीखेपुर चौराहे पर पहुंचते ही लोगों का हुजूम अन्तिम दर्शन के लिए पहुंच गया गांव में शव देखते ही परिजनों में हहाकार मज गया वहीं जिले के पूर्व सैनिकों का समूह भी साथी के अन्तिम दर्शन को पहुंच गया।
मौजमपुर गांव में शव देख सभी गमगीन होते हुए सैनिक की शहादत में शामिल हुए शव देख पत्नी प्रीती व 10 वर्षीय बेटा शव से लिपटकर रोये जा रहे थे।म्रतक के पिता रामनाथ सिंह,बड़ा भाई राजू भदौरिया व बहिन संगीता सभी रोते जा रहे थे।वहीं पिता रोते हुए कहा रहे थे बेटा हमारा आज भी देश सेवा करते हुए शहीद हो गया।सैनिक की शादी लगभग पन्द्रह बर्ष पूर्व हुई थी l
जिसके एक बेटा शुभ है।सैनिक का परिवार औरैया में रह रहा था।बीते 12 अगस्त को घर से टृनिग के लिए निकले थे।वहीं शव को जिला पुलिस ने और कानपुर एएडी आर्मी एयर डिफेंस के सैनिको ने गारद करते हुए अन्तिम गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी।इस दुखद मौके पर एडीसनल एसपी,एडीएम रेखा एस चौहान,एसडीएम अजीतमल अरबिन्द कुमार, क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा,आम आदमी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह,सीओ प्रदीप कुमार के साथ कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह, मौजूद रहे।
रिपोर्टर – रजनीश कुमार