Tag: Karavachauth2023

You missed

खबर गोरखपुर से 600 ट्रेनी महिलाएं रोती बिलखती बाहर आई एक बोली हमारे ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरा लगा हुआ है हमारे वीडियो बने गोरखपुर में 600 ट्रेनिंग महिला सिपाहियों ने बुधवार की सुबह 8:00 बजे हंगामा कर दिया वहां कोई व्यवस्था सही नहीं है वहां पर रहने की 360 लोगों की व्यवस्था है जब से 600 लोगों को रखा जा रहा है नालायक व्यवस्था सही है ना पानी पीने की व्यवस्था एक छोटा सा आरो लगा हुआ है जिससे पानी दिया जा रहा है मामला गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंपस का है जहां महिलाओं को सिपाही की ट्रेनिंग दी जा रही है यह ट्रेनिंग 21 जुलाई की बुधवार सुबह 8:00 बजे से शुरुआत हुई है लखनऊ से आई महिला लक्ष्मी सिंह का कहना है कल रात पूरी लाइट नहीं रही जिसको उनको बैठकर गुजरना पड़ा और वहां कोई जनरेटर व्यवस्था भी नहीं है और दिन में केवल आधा लीटर पानी ही मिलता है बाराबंकी से आई महिला जिया ने बताया है बाथरूम की गैलरी में कैमरा लगा हुआ है जिससे आते-जाते वहां पर सब रिकॉर्ड होता है रिपोर्ट विजय कुमार गोला से

preload imagepreload image