
By admin_kamish
बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष
Related Post
*यातायात व्यवस्था को सरल और सुगम बनाने हेतु चलाया गया अभियान * वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नगर निगम वाराणसी के सभी सभी पांचो जोनों में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी कोतवाली श्री गुरु प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में कुल 16 स्थानों एवं एक चौराहों पर अतिक्रमण अभियान चलाकर रास्ता खाली कराया गया, इसी प्रकार जोनल अधिकारी भेलूपुर के द्वारा अपने जोन में कुल 3 स्थानों पर, वरुणापार जोन के कर अधीक्षक श्री विनय कुमार मौर्या के नेतृत्व में कुल 17 स्थानों पर, जोनल अधिकारी आदमपुर श्री रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में कुल 32 स्थानों पर, श्रीमती प्रमिता सिंह जोनल अधिकारी दशाश्वमेध के नेतृत्व में कुल 30 स्थानों पर अभियान चलाकर सड़कों पर अवैध रूप से रखे गए सामान वाहन इत्यादि को हटवाया गया। इस प्रकार नगर निगम वाराणसी द्वारा आज अतिक्रमण अभियान चलाकर कुल 98 स्थानों पर से दुकानों के सामने या सड़कों पर रखे गए सामानों को हटवाया गया जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। इसी प्रकार नगर निगम वाराणसी की विज्ञापन विभाग की टीम के द्वारा अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन को भी हटाया गया। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह द्वारा वाराणसी नगर के समस्त व्यापारिक संगठनों एवं उनके प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वह अपनी दुकानों के बाहर दुकान का सामान न रखें या अपने दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा न करें। यदि इस प्रकार किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल
May 22, 2022
Priyanka Patel