लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसी कड़ी में सोमवार को 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है। इसमें कई जिलों के डीएम बदले गए है।इनमें गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई की जगह पर मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम नियुक्त किया गया है। जबकि नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे। इसके साथ ही नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को सचिव खेल कूद का प्रभार मिला है।वहीं, जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को नोएडा के कलेक्टर बनाए गए है। जहां राजेश कुमार को निदेशक उद्योग की जिम्मेदारी मिली है।इसके अलावा अनुज झा डीएम जौनपुर बनाए गए है। जबकि, आईएएस रवींद्र कुमार को डीएम शामली बनाया गया है। इस दौरान आईएएस जसजीत कौर को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया है।

आबकारी विभाग के सचिव रविंद्र कुमार -1 बने DM बलिया

दरअसल, वेटिंग में चल रहे आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, सुल्तानपुर डीएम रवीश कुमार को अपर महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस प्रमोद कुमार उपाध्याय को निदेशक पंचायती राज का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा बलिया जिले की डीएम सौम्या अग्रवाल को प्रभारी आयुक्त मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जबकि, आबकारी विभाग के सचिव रविंद्र कुमार -1 को डीएम बलिया बनाया गया है।

महराजगंज के CDO बने संतोष कुमार

महराजगंज जिले के मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के ट्रांफर के बाद सीडीओ कु कुर्सी खाली थी जहाँ पर आईएएस संतोष कुमार को सीडीओ महाराजगंज बनाया गया है।इसके साथ ही सीतापुर सीडीओ अक्षत कुमार को सीडीओ प्रयागराज की जिम्मेदारी मिली है।

चंदौली के DM समेत 16 IAS का तबादला

बता दें कि, उत्तर प्रदेश शासन ने पिछले दिनों चार जिलों के डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर तबादला कर दिया। जहां भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया है। जबकि,आगरा के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को चंदौली का डीएम बनाया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा की एसीईओ प्रेरणा शर्मा को हापुड़ का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का डीएम बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *