रामनगर/बाराबंकी : तहसील रामनगर के अंतर्गत गणेशपुर मोड़ से नारायणपुर जाने वाला संपर्क मार्ग ठेकेदारों की मनमानी और हीलहवाली से मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है अगर इसकी मौके पर जांच की जाए इस पूरी सड़क में कहीं ना कहीं ठेकेदार की तरफ से कमियां उजागर होंगी इसमें ठेकेदार द्वारा मानको को दरकिनार करते हुए कार्य करवाया जा रहा है वास्तव में अगर देखा जाए तो सड़क के दोनों और पैकिंग का कार्य जांच का विषय बना हुआ है इस समय गनेशपुर मोड़ से लकड़ मंडी चौराहे तक बड़े बड़े रोड़े और डस्ट डालकर पानी का छिड़काव न करने से लोगों के आवागमन में परेशानी होती चारों तरफ धूल उड़ती है ठेकेदार द्वारा उक्त मार्ग पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है आज बात के दुकानदारों का उठना बैठना मुश्किल है इस मार्ग पर राहगीरों का आवागमन मुश्किलों से भरा हुआ है जो किसी भी समय हादसे का सबब बन सकता है उक्त मार्ग हजारों की संख्या में लोग बैंक, डाकघर, सब्जी मंडी,एवम जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान(डायट), तथा दर्जनों विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का आवागमन प्रतिदिन होता है नजदीकी मार्केट होने के कारण प्रतिदिन क्षेत्रीय जनता द्वारा गणेशपुर का आवागमन होता है अब देखना है कि विभागीय अधिकारी इस और ध्यान देते हैं नहीं या ठेकेदार की मनमानी का दंश राहगीरों को झेलना पड़ेगा।

✍️ जनपद बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed