ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा

फ़तेहपुर, बाराबंकी। योगी सरकार में पुलिस बेलगाम होती नजर आ रही है। चेकिंग के दौरान अपनी नई खरीदी गई बाइक से जा रहे युवक को दरोगा ने डंडे से मारा पीटा। पीड़ित का कहना है, कि जब कोई अपराध नहीं किया तो किस लिए मारा गया। पीड़ित ने फतेहपुर सीओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें, कि जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के निवासी उज्जवल सिंह पुत्र कमलेश सिंह रविवार शाम करीब 7 बजे बड्डूपुर थाना क्षेत्र के खटौली गांव में दवा लेने के लिए जा रहा था, इसी बीच खिंझना मोड़ पर बड्डूपुर थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह के उपस्थिति में वाहन चेकिंग की जा रही थी। युवक उज्जवल सिंह जैसे ही खिंझना मोड़ पर पहुंचा दरोगा रामकुमार कटियार ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। युवक बीच सड़क से मोटरसाइकिल किनारे ले जा रहा था, इसी बीच दरोगा रामकुमार कटियार ने ताबड़तोड़ डंडों से वार करना शुरू कर दिया। तहरीर में युवक ने बताया कि उसे सड़क पर दरोगा ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। जिससे काफी चोटें आई हैं। साथ ही धक्का देकर गिरा दिया। पीड़ित के पूछने पर दरोगा ने खुद को पुलिस वाला बताकर कानून के चक्कर मे फंसाने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप है, कि दरोगा ने उसे बिना किसी कसूर के बीच चौराहे पर मारा है। जिससे उसे शरीर के साथ-साथ मानसिक पीड़ा भी पहुंची है। युवक ने फतेहपुर क्षेत्राधिकारी रघुबीर सिंह से पूरे मामले की तहरीर देकर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर से बात की गई तो उन्होंने व्यस्तता व बाहर होने की बात कही, वहीं बड्डूपुर थाना प्रभारी नारद मुनि ने बताया कि घटना के समय मैं भी मौजूद था। घटना हमारे संज्ञान में है उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा। बहरहाल इस पूरे मामले पर युवक ने दरोगा रामकुमार कटियार के विरुद्ध सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed