बहुआयामी समाचार मध्यप्रदेश ब्यूरो *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 28.02.2023 को थाना इकदिल पर प्रार्थी/ वादी प्रदीप सिंह चौहान पुत्र स्व0 श्री रणवीर सिंह निवासी फ्रेंड्स कालोनी द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना इकदिल पर लिखित तहरीर दी गई थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 50/23 धारा 379 भादवि (बढोत्तरी धारा 411,413,420 भादवि) पंजीकृत किया गया था । *गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-* उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 26.03.2023 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना दी गई कि उपरोक्त अभियोग में वाछिंत अभियुक्त ग्वालियर बाईपास रोड से इकदिल की तरफ आ रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर बाईपास तिराहा पर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया । *पुलिस पूंछताछ-* पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये मोटरसाइकिल के संबंध में प्रपत्र मांगने पर उक्त अभियुक्त मोटरसाइकिल के प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा । उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल उसके द्वारा चोरी की गई थी तथा अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि वह थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 50/23 में वांछित अभियुक्त है उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग में दिनांक 01.03.2023 को 04 अभियुक्त 1. आशीष पुत्र लवकुश निवासी नगला नया थाना जसवंतनगर 2. अंकित ठाकुर उर्फ जितेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जैनपुर नागर थाना जसवंतनगर 3. अभिषेक उर्फ मुर्गा पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला नया थाना जसवंतनगर 4. दीपू उर्फ पुच्चीलाल पुत्र श्यामप्रकाश निवासी हरदासपुरा थाना सिविल लाइन इटावा को इकदिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अभियुक्त विजय पुत्र रामकिशुन निवासी कवरी थाना बढपुरा इटावा द्वारा दिनांक 24.03.2023 को मा0 न्यायालय इटावा में आत्मसमर्पण किया गया है *गिरफ्तार अभियुक्त-*1. प्रदीप कुमार पुत्र महेश बाबू निवासी बुलाकीपुर लुहन्ना थाना सिविल लाइन । बरामदगी- 1. 01 मोटरसाइकिल (फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई) *आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 68/2022 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना चित्राहट जनपद आगरा ।*पुलिस टीम-* श्री विष्णू कांत तिवारी प्रभारी थाना इकदिल, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, का0 अमित कुमार, का0 नितिन कुमार ।

मध्य प्रदेश से राहुल राव की रिपोर्ट 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *