रिपोर्ट:सुग्रीव यादव(ब्यूरो महराजगंज)

महराजगंज जनपद के मिठौरा क्षेत्र के मधुबनी में स्थित ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल मधुबनी में IPL के तर्ज पर GPL ज्ञान स्थली प्रीमियर लीग कराया गया। जिसमें विद्यालय के ही छात्रों को खिलाड़ियों के रूप में पांच टीमों में बांटा गया।

टीम के नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुम्बई इंडियन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जॉइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित की गई।प्रत्येक टीम को लीग के चार –चार मैच खेलने का मौका मिला जिसमे RCB टीम चारो मैच जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचीं। मुम्बई इंडियन्स टीम और लखनऊ टीम तीन– तीन मैच जीतकर दोनों टीमें आपस में सेमीफाइनल मैच खेली जिसमे मुम्बई की टीम लखनऊ की टीम को हराकर फाइनल में पहुंचीं!

मैन ऑफ द टूर्नामेंट

GPL मैच में सभी टीमों के द्वारा कुल 13 मैचे खेली गई जो 27,28 व 29 मार्च में पूरी हुई । RCB और मुम्बई इंडियन्स टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें RCB पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 66 रन बनाई । मुम्बई इंडियन्स टीम को जीत के लिए 67 बनाने थे किंतु मुम्बई की टीम 66 रन का पीछा करते हुए मात्र 36 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई इस तरह मुम्बई की टीम RCB से 30 रन से हार गई। RCB की टीम GPL ट्रॉफी को अपने नाम कर ली ।

मैनऑफ द टूर्नामेंट

इस GPL मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आशीष भारती को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बैट्समैन का कप मिला तथा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले धर्मवीर यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बॉलर का कप मिला। RCB के खिलाड़ी GPL ट्रॉफी पाकर काफी उत्साहित रहे तथा आशीष व धर्मवीर मैन ऑफ द टूर्नामेंट पाकर काफी खुश हुए। ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में GPL गेम के आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह था।

विजेता टीम

GPL लीग पर क्या बोले प्रधानाचार्य

ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुग्रीव यादव ने बताया कि गांव के बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी हुई उन्हें बस निखारने की जरूरत हैं । बच्चो का उत्साहवर्धन, मनोरंजन तथा खेल के प्रति प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय में खेलकूद की प्रतियोगिता होना जरूरी हैं।


RCB के खिलाड़ियों की सूची: आदित्य शर्मा (कप्तान), राम आशीष शर्मा (उपकप्तान), संतोष कुमार ,रंजीत गुप्ता ,मनोज चौधरी, आशीष भारती,विजय प्रताप, धृत कुमार गौड़,दीपक चौधरी,शिवम मौर्य।


MI के खिलाड़ियों की सूची: शैलेश मौर्य (कप्तान), मंजेश गुप्ता (उपकप्तान),रितेश अग्रहरि,धर्मवीर यादव,पवन यादव,पंकज चौधरी,शिव कुमार गौड़, दीपक गुप्ता ,सूरज गुप्ता ,शुभम पासवान ,अतुल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed