भारत के सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षण संस्थानों समस्त पदाधिकारियों साथियों को बहुआयामी परिवार की ओर से सूचित करते हुए काफी है हर्ष हो रहा है जानकर खुशी होगी कि संस्था अपने पिछले लंबे प्रयासों से विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रसायन विज्ञान विषय हेतु विशेष प्रयोगात्मक परीक्षाएं NEET नीट JEE जेई, हेतु संस्था की ओर से अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक आवर्त सारणी पीरियोडिक टेबल डिजाइन की गई है जिसमें अन्य की तुलना में 36 गुणों प्रॉपर्टीज का वर्णन किया गया है जिसको ऑनलाइन एंड ऑफलाइन माध्यम से संस्था के अधिकारिक वेबसाइट से तथा गूगल प्ले स्टोर से एप के माध्यम में भी इंस्टॉल किया जा सकता है जैसा कि संस्था शिक्षा के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक बनाने हेतु बेहतर कार्य कर रही है यह एक प्रकार का प्रयोगात्मक गजट से जिसके तत्व एलिमेंट पर क्लिक करने मात्र भर में अनेक गुणों को सेकेंड मात्र में समझा जा सकता है आवर्त गुणों लिए अलग से भी हाइपरलिंक क्रिएट कराया गया है। जिसमें टेबल के साथ-साथ परिभाषाओं को परिभाषित किया गया है।

यह आवर सारणी उन समस्त शिक्षण संस्थानों विश्वविद्यालय महाविद्यालयों व अकादमिक शिक्षण संस्थानों रसायन विज्ञान विषय हेतु के छात्रों के लिए निशुल्क प्रकाशित कराया गया है।

सामाजिक कार्य हेतु

इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बहुआयामी संस्था में विश्वास रखने के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाने वाले सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं संस्था आशा और उम्मीद करती है साथ ही भरोसा दिलाती है कि वह शिक्षा के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक कराने में निश्चय ही 1 दिन कामयाब होगी आप सभी का साथ अति महत्वपूर्ण सराहनीय होगा।

अतः आप सभी से संस्था के कार्यों उद्देश्यों व सदस्यता लाभ के प्रचार प्रसार की आशा व कामना करती है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *