बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट


मथुरा।विगत कुछ समय से क्षत्रीय सम्राट महाराणा प्रताप जी की जयंती पर अवकाश की मांग क्षत्रीय संगठन और सवर्ण संगठन उठा रहे हैं महाराणा प्रताप एक समाज के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत की अखंडता के लिए जंगल में रहे ,घास की रोटी तक खाई,लेकिन अपना स्वाभिमान नहीं छोडा, 70 साल से चली आ रही जातिगत राजनीति के चलते उस सम्राट को वो सम्मान नही मिल पाया जिसके वो हकदार थे, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मथुरा के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश की मांग की गई अन्यथा एक बड़े आंदोलन की बात कही गई।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी एवं जिला संगठन कुंवर विष्णु सिंह राजपूत ने कहा कि जो समाज 43 गढ़ 8.700 किले और 40. लाख. एकड़ जमीन 565 रियासत देने के बाद अपने हक के लिए नहीं लड़ पा रहा ,समाज को हक अधिकार की लडाई के लिए आगे आना होगा, 9 मई हमको राष्ट्रीय अवकाश चाहिए सरकार से अपील है कि हमारी सुनवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *