सहसवान/बदायूं : मंगलवार को मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय केशों की मढैया के प्रांगण में श्रीमती माहेश्वरी देवी की अध्यक्षता में किया गया । दीप प्रज्वलन के पश्चात बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई बैठक में निपुण लक्ष्य प्राप्ति पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ शिक्षक संकुल परवेज अनवर ने बताया कि माह दिसंबर तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करना है इसलिए हम सभी को आवश्यक तकनीकी का प्रयोग कर शासन के मंशानुरूप लक्ष्य प्राप्ति हेतु अथक प्रयास की आवश्यकता है । बैठक में ए0आर0 पी0 श्री राजन यादव ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु बारीकियां समझाई और उपस्थित अध्यापकों से सुझाव मांगे भिन्न-भिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपने अनुभव साझा किए ।

संकुल शिक्षक दीपक साहू, विनीत सिंह, कैलाश चंद्र, पंकज माहेश्वरी ने भी अपने विचार रखे बैठक में वंदना सुमनलता, आभा, रिचा शुक्ला, नेपाल सिंह, हुकुम सिंह, प्रियांक कुमार, राजेंद्र सहयोगी, कृष्ण कुमार, आदि उपस्थित रहे । बैठक समाप्ति पर मेजबान प्रधानाध्यापक सुभाष मुकर्जी ने सभी आगंतुक अध्यापकों का आभार व्यक्त किया ।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *