*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें बहुआयामी समाचार➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया आह्वान,एकजुटता से भाजपा के अन्याय का मुकाबला करें-अखिलेश,कार्यकर्ता हरस्तर पर संगठित होकर मुकाबला करें-अखिलेश,लोकसभा चुनाव में BJP टिक नहीं सकती-अखिलेश,भाजपा कायरों की जमात है- अखिलेश यादव,जनता की ताकत से कोई बड़ा नहीं है- अखिलेश,भाजपा समाज में बिखराव पैदा कर रही है-अखिलेश,बीजेपी षड़यंत्र से लोकतंत्र पर कब्जा कर रही-अखिलेश.➡️लखनऊ- लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास मामला,पत्नी के साथ आत्मदाह करने पहुंचा था चौकीदार,214 नंबर सरकारी जमीन पर चौकीदार का कब्जा,थाना निगोहां क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है चौकीदार,पुलिस ने मुस्तैदी से दोनों को आत्मदाह करने से बचाया, मोहनलालगंज SDM,ACP,राजस्व टीम ने की पैमाइश,सरकारी जमीन पर चौकीदार बना रहा था मकान, राजस्व टीम की पैमाइश के बाद मामला सामने आया,पैमाइश में कई लोगों का सरकारी जमीन पर कब्जा मिला,सभी कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई-SDM.➡️लखनऊ- इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की लाइफ पर बनी वेब सीरीज,वेब सीरीज में इंस्पेक्टर की भूमिका में एक्टर रणदीप हुड्डा,इंस्पेक्टर की पत्नी का रोल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने किया,इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर है अविनाश मिश्रा,कई बड़े माफिया और गैंगस्टर को इनकाउंटर में किया ढेर,गैलेंट्री अवार्ड से किया गया सम्मानित है अविनाश मिश्रा,थाना इंदिरानगर क्षेत्र में रहते है रिटायर्ड इंस्पेक्टर अविनाश,यूपी के लखनऊ समेत कई जिलों में फिल्म की गई शूट.➡️लखनऊ- SR ग्रुप कॉलेज में होगी BJP अवध की बड़ी बैठक,कल बीजेपी की कानपुर में भी होगी बड़ी बैठक, पश्चिम,बृज क्षेत्र की हो चुकी है बीजेपी की बैठक, बीजेपी के क्षेत्र के सभी सांसद रहेंगे मौजूद, जनसंपर्क अभियान की शुरूवात पर लगातार बैठकें, 2024 चुनाव की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रुप,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में रहेंगे मौजूद,सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचेंगे बैठक में.➡️लखनऊ- बिजली कर्मचारियों पर वसूली,मारपीट का आरोप,चेकिंग के नाम पर जबरन वसूली,मारपीट का आरोप, युवक ने वसूली से त्रस्त होकर अपना सिर फोड़ा,लखनऊ के सआदतगंज का रहने वाला है युवक,पुराने लखनऊ की दरगाह रोड पर है युवक का होटल.➡️लखनऊ- समाज कल्याण विभाग का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम,सच्चा काम-पक्का काम करेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे-असीम अरुण, लाभार्थीपरक योजनाओं को कैसे पारदर्शी,प्रभावी बनाएं-असीम,मंत्री ने तकनीकी के अधिकाधिक प्रयोग पर दिया ज़ोर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने लिया हिस्सा. ➡️लखनऊ- नकली फेवीक्विक की बेचने वाली दुकानों पर छापा,फेवीक्विक के मैनेजर ने पुलिस के साथ की छापेमारी,रोहित अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल की दुकान पर छापा,2 गत्ते माल में तकरीबन 3 हजार फेवीक्विक बरामद,रोहित अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल से की गई पूछताछ.➡️हरदोई- कलश यात्रा के दौरान नदी में डूबे पांच बच्चे,तीन को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला बाहर,2 बच्चे अभी भी लापता, गोताखोर कर रहे तलाश, घटनास्थल पर तमाशबीन बनी पुलिस,पुलिस के रवैया को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,पाली थाना क्षेत्र के बैजूपर का मामला.➡️हरदोई- जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने दी जान,परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कछौना थाना क्षेत्र के टाडाहार का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *