(बहुआयामी समाचार की बड़ी खबरे पुनीत शुक्ला के साथ )➡️लखनऊ- सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान,योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए-बृजभूषण,सभी सीटों पर भाजपा कमल खिलाने जा रही है-बृजभूषण,अयोध्या में साधु एक सम्मेलन करने जा रहे हैं-बृजभूषण,ये सम्मेलन किसी भी रूप से राजनीतिक नहीं है-बृजभूषण,न ही मेरे मुद्दे को लेकर यह सम्मेलन हो रहा है-बृजभूषण,’पहलवानों का धरना गुड टच और बैड टच की लड़ाई है’,पहलवानों के लगाए गए आरोप निराधार हैं- बृजभूषण,एक भी प्रकरण मेरे खिलाफ साबित हो गया-बृजभूषण,तो बिना कहे फांसी पर चढ़ जाऊंगा- बृजभूषण शरण➡️लखनऊ – केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत,राज्य सरकार की अपील को हाईकोर्ट ने खारिज किया,ट्रायल कोर्ट के टेनी को बरी करने के फैसले पर HC की मुहर,लखीमपुर की निचली अदालत ने टेनी को कर दिया था बरी,निचली अदालत के फैसले के खिलाफ HC में की थी अपील,राज्य सरकार की अपील पर आज हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला,साल 2000 में हुई थी प्रभात गुप्ता की हत्या,2004 में ट्रायल कोर्ट ने अजय मिश्रा टेनी को किया था बरी.➡️लखनऊ- बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर,कर्मचारी से जवाब तबल,एम्बुलेंस में मरीज की मौत पर डिप्टी CM ने बैठाई जांच,मामले में नोटिस जारी कर 2 दिन में मांगा जवाब,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया,बलरामपुर अस्पताल के निदेशक को जांच के निर्देश दिए,सरकार की छवि धूमिल करने वाले नपेंगे-ब्रजेश पाठक.➡️लखनऊ- यूपी में 6 जेल अधीक्षकों को मिली तैनाती,गोविंदराम शर्मा जेल अधीक्षक हमीरपुर बने,ब्रजेंद्र सिंह अधीक्षक आदर्श कारागार लखनऊ,बालकृष्ण मिश्रा जेल अधीक्षक संतकबीरनगर,विवेक शील त्रिपाठी जेल अधीक्षक बस्ती बने,प्रेम सागर शुक्ला जेल अधीक्षक देवरिया बने,प्रमोद कुमार सिंह जेल अधीक्षक गोंडा बनाए गए.➡️लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार सरोजनीनगर हज हाउस पहुंचे,हज यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का लिया जायजा,ADM प्रशासन,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी मौजूद,जायरीनों के लिए स्वच्छ पेयजल,खाने की व्यवस्था,पर्याप्त साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश.➡️लखनऊ – 21 मई से हज परिचालन एयरपोर्ट शुरू करेगा,हज यात्रा पर 14 हजार से ज्यादा यात्री जाएंगे,लखनऊ से 11,500 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे,वाराणसी के 2,500 यात्री भी लखनऊ से यात्रा करेंगे,सऊदी एयरलाइन की लखनऊ से 45 उड़ानें संचालित होंगी.➡️लखनऊ- सीतापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर,बाइक सवार युवक-युवती गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,बीकेटी थाने के सामने लगा लंबा जाम,भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक फरार.➡️हरदोई- 5 लोगों ने साथियों के साथ मिलकर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी,5 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज,सीओ,तहसीलदार ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शान्त कराया,सण्डीला क्षेत्र के गरिन्दखेडा मजरा लूमामऊ का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *