में अनिल कुमार अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही एवं भारतीय यात्री, विवेकानंद राज्य युवा पुरुस्कार विजेता उत्तर प्रदेश सरकार निवासी जनपद फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश |

हम इस समय चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग भारत पैदल यात्रा कर रहे है जिसका शुभारम्भ 11 अप्रैल 2023 को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर जी आवास एवं शहरी कार्य भारत सरकार द्वारा किया गया था | महोदय आपको अवगत आप सभी को अवगत कराना चाहता हूँ कि में भारत के 4 धाम 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा करने वाला विश्व का पहला व्यक्ति हूँ इस यात्रा को आज कलयुव में आज तक किसी पैदल नहीं किया है गाड़ियों और हवाई यात्राओं से तो लाखो लोग कर चुके है यात्रा का आयोजन नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत किया गया है इस यात्रा में 8112 किमी दूरी राज्य 12, जिला 99, दिवस 141, और अभी तक हम भारत के 3 राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (7 ज्योतिर्लिंग,1धाम ) की यात्रा कर चुके है | और समय हम कर्नाटक राज्य में है और 4 जून को रामेश्वरम तमिलनाडु पहुंचेंगे इस धार्मिक पदयात्रा के माध्यम से हम पूरे भारत में नशामुक्त भारत अभियान चला रहे जिसमें हम जगह जगह पर युवाओ बुजुर्गो से महिलाओ से व स्कूल कॉलेजों में युवाओं को जागरूक करते हुए व नशामुक्त की शपथ दिलाते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है महोदय जी आज इस यात्रा को 41 दिवस हों चुके है यात्रा इस समय कर्नाटक के जिला बेलगाम में है *महोदय निवेदन, आशा करते है कि आप इस यात्रा को पूरा करने के लिए आर्थिक सहयोग से हमारी मदद करेंगे आपकी महान कृपा होंगी |

सहयोग राशि :
501/-, 1100/-, 2100/-

सहयोग हेतु :-
Anil kumar
771910110006701
BKID0007719
Bank of India
Eka, Firozabad

Phonepay : 7830729230

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *