सुबह सड़कों पर तमाम ऐसे बेजुबान जानवर देखने को मिल जाते हैं जो भूख से व्याकुल हो जाते हैं और बहुत से जानवर किसी पीड़ा से करा रहे होते हैं इन्हीं को देखते हुए जेडीए कॉलोनी बॉक्स वाला निवासी मीनू धमीजा ने एक टीम तैयार की जिसका नाम दिव्य सेवा रखा यह लोग सुबह उठकर भूख से व्याकुल बेजुबान जानवरों का पेट भरते हैं और कुछ जानवर जिन्हें कई चोटें लगी हो या किसी पीड़ा से हो उनका उपचार कराने का प्रयास करते हैं यह टीम डॉग को दलिया चावल बेकरी का सामान फूड इत्यादि देते हैं गाय बैल घोड़ा आदि के लिए उनकी पसंद का खाना दिया जाता है मीनू धमीजा का बचपन से ही गाय कुत्ता बिल्ली बंदर अन्य जानवरों की सेवा में लगी हुई है उन्होंने अपनी जिंदगी का एक पड़ाव ऐसे जीव जंतुओं की सेवा में लगा दिया है मीनू धमीजा जहां भी किसी जानवर के दुर्घटना होने की खबर मिलती है वह अपने स्तर से ही उसके लिए खाने का सामान लेकर वह इलाज के लिए दौड़ पड़ती हैं मीनू धमीजा का कहना है कि हर महीने की 20 तारीख के आसपास गरीब में कपड़े एवं खाना देकर अपना हर एक महीना पूरा करने की खुशी जाहिर करते हैं और उनकी टीम का कहना है कि समाज में बदलाव होना चाहिए ताकि लोग जागरूक बने और जानवरों के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह देने की शुरुआत है पशुओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *