बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि राज्यमंत्री बीएल वर्मा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विद्युत समस्या को समाप्त करने हेतु लगातार आग्रह किया जा रहा है उन्होंने विभाग को लिखा है कि विद्युत उपकेंद्र पर 24 घंटे आपूर्ति किया जाना बहुत आवश्यक है। जनपद बदायूं में गत सप्ताह से विद्युत आपूर्ति की इमरजेंसी रोस्टिंग की जा रही है, जिससे आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की फसलें सूख रही हैं एवं काश्तकारों को काफी समस्या हो रही है ।

इससे आम जनता में रोष व्याप्त है रोज-रोज आंदोलन व धरना हो रहा है। जनपद में 132 केवी विद्युत उप केंद्र उझानी से पोषित 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र असरासी, उझानी, कादरचौक, वितरोई एवं भूरा भदरौल अतिभारित है इनसे पोषित क्षेत्रों में पोषकों को काट काटकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है । जिस कारण से किसानों व आम जनता को शासन की मंशानुसार विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है । उक्त समस्या के समाधान हेतु जनपद के ओवरलोड विद्युत उपकेंद्र पर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए जिससे 2 शिफ्टों में पोषकों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सके ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *