सहसवान : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज आजादी का अमृत महोत्सव व सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य संबंधी सुझाव व सड़क सुरक्षा संबंधी सुझाव पर निबंध का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने अपनी कविता के माध्यम से कहा – “आओ नशे का नशा उतार दें,चलो फिर ज़िन्दगी संवार दें।नशे की लत छुड़ा कर दोस्तों, जागरुकता का एहसास दें।” चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग पर जोर दिया। कार्यक्रम सह प्रभारी श्री दिव्यांश सक्सेना , ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर ने तम्बाकू व नशे का विरोध किया । छात्रा कंचन ने अपने निबंध द्वारा विचार रखते हुए कहा नशा हमारे जीवन व परिवार के लिए घातक है ।

छात्रा ज्योति ने निबंध के माध्यम से बताया कि नशे की लत को छुड़वाने के लिए मुंह में इलायची व लौंग आदि को डाला जा सकता है जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है। नीहारिका ने सबसे नशे को छोड़ने का आग्रह किया।रोशनी,शबनाज, शाजिया आदि सहित निबंध लेखन में 06 छात्राओं व 1 छात्र सोनू बी ए द्वितीय वर्ष द्वारा प्रतिभागिता की गयी। छात्र शाहनेआलम व इमरत अली ने स्लोगन द्वारा जाग्रत किया। 4 विद्यार्थियों द्वारा विचार रखे गये।मदीहा व फारेहा के स्लोगन सराहे गये।”बीड़ी पीकर खांस रहे हैं, मौत के आगे नाच रहे हैं।”

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image