सहसवान : उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह व तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने ग्राम टोटपुर करसरी, सुकर्रा आदि बाढ़ ग्रस्त ग्रामों का दौरा किया और बाढ़ रोकने को बनाए गए बांधों का निरीक्षण भी किया । बाढ़ की सुरक्षा हेतु बनाई गई चौकियों को भी देखा और ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह पानी के बढ़ते जल स्तर पर बराबर नजर रखें उप जिला अधिकारी ने बताया की हालातों को देखते हुए ऐसे मौसम में सांपों के काटने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। जिसको देखते हुए हमने पहले से ही सीएचसी पर इंजेक्शन अवेलेबल करा रखें है और किसी भी तरह की समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क और तैयार है । उन्होंने बताया की हरिद्वार से जो पानी छोड़ा गया है उसके यहां पहुंचने से जलस्तर और बढ़ सकता है । जिसकी आशंका को देखते हुए हमारे कर्मचारी चौकियोंं पर तैनात हैं और नजर रखे हुए हैं उधर ग्राम वासियों को भी कहा गया है कि वह अपना और अपने पशुओं का भी ध्यान रखें। उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह बराबर बाढ़ ग्रस्त ग्रामो से लेकर बांधो तक पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और बराबर जानकारी लेने के साथ-साथ खुद भी जा कर देखते रहते हैं और बाढ़ ग्रस्त चोकियों पर तैनात कर्मचारियों से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *