सहसवान : डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का छात्र इमरत अली उत्तर प्रदेश के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय व एम .जे. पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के “साहसिक शिविर शिमला पोंगडेम” से वापस लौटने पर हुआ सहसवान निवासियों व महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत । डी पी महाविद्यालय का छात्र इमरत अली जब साहसिक शिविर शिमला पोंगडेम से प्रत्येक प्रतियोगिता में महाविद्यालय का नाम रोशन करके वापस आया तो घर सहित महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों में खुशी दौड़ गई। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को कहा कि वह भी इमरत से प्रेरणा लेकर साहस के साथ आगे रहें। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने इमरत अली को बैज लगाकर कहा कि वह नेक कार्य करता रहे। दिव्यांश सक्सेना,वैभव तोमर, लवी सिंह ने इमरत अली को कहा कि वह महाविद्यालय व देश का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाता रहे ।

छात्र रेहान, फरमान, हिमांशु माहेश्वरी,अतुल माहेश्वरी ,निगम कुमार, शाहरुख खान ,अरबाज आदि छात्रों ने माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षक वर्ग में ज्ञानेंद्र कश्यप,डॉ नीलोफर, तृप्ति सक्सेना, विनोद यादव, प्रभात सक्सेना, नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल राव ने छात्र को आगे बढ़ते रहने को कहा । इण्टर तक शिक्षा पाने वाले प्रमोद इण्टर कालेज सहसवान मे श्री अनूप कुमार ने भी इमरत को सम्मानित किया। बताते चलें कि इमरत ने सहसवान युवाओं की टीम बनाई है जो गरीब बच्चों को किताबें व पैन्सिल बांटकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इनका अगला कदम एल ई डी बल्ब बांटकर गरीब घरों को रोशन करना है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *