बिसौली : एसडीएम ज्योति शर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधीनस्थों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। कई शिकायतों को मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गांव अहमदगंज निवासी गोमिद सिंह ने लेखपाल पर चकमार्ग अवैध रूप से बिना नक्शे के बनाने का आरोप लगाया। गांव ढोरनपुर निवासी साबिर ने गांव के कुछ लोगों पर झूठी शिकायतें कर मकान न बनने देने का आरोप लगााया। वहीं तहसील क्षेत्र के गांव नगला बारह के ग्रामीणों ने एसडीएम से गंगा एक्सप्रेस वे में बैनामा से अतिरिक्त भूमि लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत करने वालों में महेशपाल, नरेशपाल, नौशे, मुन्नी देवी, वीरेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान सीओ ओजस्वी चावला, बीडीओ ज्योति शर्मा, तहसीलदार अशोक सैनी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *