बदायूँः उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में विगत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरीफ की विभिन्न फसलों में हानि होने तथा उपज में कमी होने की सम्भावना है। जनपद के कृषकों से अपील है कि जिन किसानों द्वारा वर्ष 2022-23 में खरीफ की फसलों का बीमा कराया गया है वह किसान अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जनपद की बीमा कम्पनी इफको टोक्यो के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़/तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें। किसान बीमा कम्पनी के टोल फ्री न0-18001035490, 18008896868 पर कॉल करके भी अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते है। कृषि विभाग के कार्यालय में या टोल क्री नम्बर पर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आंकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
—-

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *