राम सनेही घाट / बाराबंकी
राम सनेही घाट तहसील के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरगंज रामसनेहीघाट बाराबंकी द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संभाग निरीक्षक अवरीश कुमार ने किया आज दिनांक 17 अक्टूबर को पटेल पंचायत इंटर कॉलेज राम सनेही घाट बाराबंकी के पाइका मैदान में कार्यक्रम का उद्घाटन संभाग निरीक्षक अवरीश कुमार ने किया इस प्रतियोगिता में लंबी कूद ऊंची कूद भाला फेंक गोला फेक हैमर फेंक व 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 500 मीटर 1000 मीटर 3000 मीटर रेस का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार, विनोद शुक्ला, लक्ष्मीकांत पाठक, दीपक कुमार सिंह, मोहम्मद अहमद क्रीड़ा प्रमुख पायका मैदान राज नारायण मिश्रा क्रीड़ा प्रमुख व अन्य आचार्य उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में जनपद बाराबंकी के 6 विद्यालयों के भैया बहनों ने प्रतिभाग किया सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट बाराबंकी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशव नगर बाराबंकी, सरस्वती विद्या मंदिर ग्रिड गंज बाराबंकी, सरस्वती विद्या मंदिर ढकौली बाराबंकी, सरस्वती विद्या मंदिर हैदर गढ़ बाराबंकी के भैया बहनों ने प्रतिभाग किया।
5000 मीटर की रेस में राम सनेही घाट के शिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 3000 मीटर की रेस में बाराबंकी के नितिन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिकाओं की 400 मीटर की रेस में रामसनेहीघाट की अंजली पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिकाओं की 800 मीटर रेस में फतेहपुर की प्रतिभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस तरह से कुल छह विद्यालय के 111 ( एक सौ ग्यारह) बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया और शाम होते होते कार्यक्रम का समापन हो गया कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्कूल के आचार्य गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट:मुरारी यादव(बाराबंकी)