रामनगर बाराबंकी
तहसील व विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहटी जई में दबंगों द्वारा नाली पाट देने के कारण गांव के लोगों की नालियो का जल निकासी बाधित है, इस संबंध में लोहटी जई के ग्राम रोजगार सेवक अमित कुमार ने रामनगरखंड विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम लोहटी जई के कल्लू पुत्र नंदलाल, बाबूलाल पुत्र प्यारे, हरिद्वार पुत्र धनपत ने सुचारू रूप से चल रही नाली को गलत तरीके से पाटकर जल निकासी को बाधित कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में बीमारी फैलने का भय है।
ग्राम रोजगार सेवक ने खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर सुचारू रूप से जल निकासी के लिए दबंगों द्वारा पाटी गई नाली को खुलवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार को पहुंचकर हम इसकी जांच पड़ताल करेंगे कि किसने नाली पाटी है,और आगे जल निकासी क्यों बंद की गई? ग्राम प्रधान से चर्चा की जाएगी जो नाली बाधित है उसका कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा सफाई कर्मी को लगाकर फागिंग व छिड़काव किया जाएगा।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता