बदायूं| इस वर्ष गणतन्त्र दिवस समारोह कोविड गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में साढ़े नौ बजे आयोजित होगा। सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान होगा, राष्ट्रीय संकल्प का पाठ पढ़ा जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्वान्ह दस बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में गणतन्त्र दिवस आयोजन हेतु कार्य निर्धारण के लिए बैठक आयोजित हुई।एडीएम ने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रातः नौ बजे कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रातः 9.15 बजे गांधी नेत्र चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, जिला कारागार, कछला स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरित भी किए जाएंगे। पूर्वान्ह 11.50 बजे बदायूं क्लब में ध्वजारोहण होगा। गणतंत्र दिवस आयोजन के विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा नियमानुसार बाद में जारी होगी।
रिपोर्ट आलोक मालपाणी