फतेहपुर बाराबंकी श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर देव दीपावली का भव्यतम कार्यक्रम हुआ आयोजित, जहाँ पर लाखों दीपों से जगमग हुआ मंदिर परिसर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने किया दीपदान व भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद।

तहसील फतेहपुर क्षेत्र के श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक देव दीपावली का आयोजन गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया गया। पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विधायक सांसद व जिलापंचायत अध्यक्ष समेत गणमान्य व्यक्तियों ने गंगा आरती में हिस्सा लिया।

गंगा आरती समेत अन्य सभी पूजा कार्यक्रम महाराष्ट्र से पधारे महामंडलेश्वर हंसानंद तीर्थ जी महाराज व पं अखिलेश चंद्र शास्त्री के द्वारा संपन्न कराए गए। मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या के आयोजन में आकाश गुप्ता, राजन, लखनऊ के विष्णु सुवन व सिखा ने भजनों की प्रस्तुति दी साथ ही कन्या भोज का आयोजन किया गया,

वही परिसर के बाहर लगे भंडारे में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देव दीपावली पर मुख्य रूप से गंगा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र रही महादेव तालाब आभरण के चारों तरफ लाखों की संख्या में दीपक जलाए गए।

लोगों ने महादेव तालाब में दीपदान कर अपना भाग्योदय किया।
वहीं देव दीपावली के मौके पर मंदिर परिसर में साईं पीजी कॉलेज के चित्रकला प्रवक्ता विनोद कुमार के सानिध्य में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोलियां के साथ-साथ आदियोगी भगवान शिव की पुआल व बांस, मिट्टी से सुंदर प्रतिमा बनाई गई,

वही आदियोगी के समक्ष बाबा बर्फानी के वृहद बर्फ के शिवलिंग व नंदी का निर्माण कर छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी कला का भव्यतम प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भाजपा प्रियंका सिंह रावत, सांसद उपेंद्र सिंह रावत,

जिलापंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत व सकेन्द्र वर्मा के साथ श्री पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के साथ लाखो भक्त मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed