बाराबंकी निंदूरा मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बृहस्पतिवार दोपहर ग्राम पंचायत चकिया गांव में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों के प्रति न सिर्फ वह संतुष्ट दिखी बल्कि बीडीओ संतोष सिंह व ग्राम प्रधान रानी देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

कुर्सी विधानसभा के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह दोपहर ग्राम पंचायत चकिया पहुंची। उन्होंने गांव में चल रही विकास योजनाओं, खेल मैदान, इंटरलॉकिंग व जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए बने सोख्ता गड्ढों का भी निरीक्षण किया। सबसे पहले कुर्सी विधानसभा के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने पंचायत भवन, नवनिर्मित व्यायामशाला व मृगशिरा प्रेरणा महिला शकूल स्तरीय वर्क सेड के पुनरोद्धार का लोकार्पण किया। तत्पश्चात ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क व रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि का निरीक्षण किया। इंटरलॉकिंग, खड़ंजा व पक्की नालियों आदि कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारियों के समक्ष उन्होंने प्रधान के विकास कार्यों के प्रति लग्न की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह हर गांव में प्रधान विकास योजनाओं के प्रति समर्पित रहे तो गांव की तस्वीर बेहतर हो सकती है। इस मौके पर भाजपा के तेजतर्रार युवा नेता प्रदीप रावत, विशाल सिंह, मुकेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुलदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed