राज्य ब्यूरो/यूपी:उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में चुनाव प्रचार में आजम खान ने भावुक बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि “खुद खुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं”।

उन्होंने कहा कि देश निकालने का इंतजार कर रहा है।आजम खान ने कहा मेरे एक एक आंसू का हिसाब नहीं दे सकते आप, सामने की बैरक में मेरी पत्नी बंद थी और 8/11 की कोठरी में मेरे साथ मेरा बेटा बंद था। मैंने तो अपने बेटे के खून के आंसू खुद देखे हैं।मैं तुम्हारे बच्चों को डीएम-एससी बनाना चाहता था। बताओ यही मेरा गुनाह था, मुझे जेल में क्यों जहर दिया गया. मेरी मौत चाहते हो तो मार दो मुझे। मौत मेरी जिंदगी की परेशानियों से सस्ती होगी। वह चाहते हैं कि मैं एड़िया रगड़ रगड़ कर मर जाऊं।

आजम खान ने कहा, “मैरी मौत चाहते हो तो मुझे यहां गोली मार दो। खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी। तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं। हमपर हंसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं। ये जलसा नहीं है। तुमसे इंसाफ लेने आया हूं।”

देश निकाला का कर रहा हूँ इंतजार

उन्होंने कहा, “आप मेरे साथ धोखा मत करना, मेरे पास बहुत वक्त है भी नहीं और जान लो अच्छी तरह भेड़िया तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा है। अगर वे तुम्हारे घर के अंदर दाखिल हो गया तो अपनी इज्जत की हिफाजत नहीं कर सकोगे। मैं तो इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि किस दिन मुझे देश निकाला मिलेगा क्योंकि अब एक ही जुल्म बाकी रह गया है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाए।”

सपा के पूर्व विधायक ने ये कहा

सपा के पूर्व विधायक ने कहा, “हम पर बेचो अपना जमीर बिक जाओ। एक एक टके के लिए और इत्तेला करो उन अफसरान को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं।उन्होंने कहा कि ये जलसा नहीं है, तुमसे इंसाफ लेने आया हूं। तुमसे मौत मांगने आया हूं, इस जिन्दगी से मैं थक गया हूं। खुदकुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *