Hardoi……बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 68 जालसाज शिक्षक विभाग का 11 करोड़ 45 लाख रुपये हड़प कर गए हैं। विभाग अभी तक उनसे वेतन के रूप में दी गई धनराशि वसूल नहीं कर पाया है। महानिदेशक शिक्षा ने सभी शिक्षकों से रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं। इससे जालसाजी करने वालों में खलबली मच गई है।बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न भर्तियों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्तियां हुईं थी। इनकी जांच में 117 शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने रिपोर्ट दर्ज कराके बर्खास्त किया था। इनमें 68 शिक्षकों को वेतन जारी किया गया था।उन्होंने विभाग से दो साल तक वेतन भी प्राप्त किया था। इन शिक्षकों से वसूली के आदेश दिए गए थे, मगर एक भी शिक्षक से वसूली नहीं की जा सकी। यह फाइल दबकर रह गई। जनपद में 117 में 68 शिक्षकों ने वेतन के रूप में 11 करोड़ 45 लाख 502 रुपये जमा कराए जाने थे।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा गया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पूरे प्रदेश में बर्खास्त शिक्षकों से रिकवरी की समीक्षा करने के बाद सभी बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षकों से रिकवरी के आदेश दिए हैं
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *