हरदोई…….जिला समिति ने परीक्षा केंद्रों के संबंध में आई 88 आपत्तियों का निस्तारण किया और सूची का परीक्षण कर मानक पूरे न करने वाले 42 विद्यालयों को सूची से बाहर कर दिया। इनमें दो राजकीय, नौ अनुदानित और 31 वित्त विहीन विद्यालय शामिल है। सूची में दो नए विद्यालयों को शामिल किया गया है। इनमें एक राजकीय और एक अनुदानित है।अब सूची में सात राजकीय, 56 अनुदानित, 80 वित्त विहीन विद्यालय रह गए है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई। अब प्रबंधक व प्रधानाचार्य 31 दिसंबर तक सीधे बोर्ड कार्यालय की मेल करके आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इनको सूची में मिला स्थान
राजकीय इंटर बेगमगंज संडीला और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज हरदोई को शामिल किया गया है।
इनके नाम हुए गायब
परीक्षा केंद्रों की सूची से राजकीय उमावि बम्हाखेड़ा और राजकीय उमावि अलादादपुर को काट दिया गया है। इसके अलावा अनुदानित विद्यालयों में वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नेहरू उमावि हरियावां, नेहरू उमावि गुर्रा सांडी, आशुतोष उमावि सहादतनगर, जंग बहादुर उमावि बालामऊ, हत्या हरण इंटर कॉलेज, नरपति सिंह इंटर कॉलेज माधौगंज, रमेश चंद्र अवस्थी इंटर कॉलेज मल्लावां, पटेल स्मारक इंटर कॉलेज मल्लावां शामिल है। इनके अलावा 31 वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा सूची से बाहर किया गया है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला