बाराबंकी : साई पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती के स्मृति क्रम में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह व साई महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव उपस्थित रहे।अटल भाषण प्रतियोगिता में निर्धारित चार विषय- श्री नरेन्द्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड़ गवर्नेंस पर जोर देता है, भारत 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है,समय की मांग- मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण, श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है पर साई महाविद्यालय के छात्रों व अन्य युवाओं में सत्यम वर्मा, वैष्णवी नाग, उदिता मिश्रा, अंशिका वर्मा, सात्विक मिहिर, आयुषी मौर्या, आँचल जयसवाल, खुशी जयसवाल, शिवानी वर्मा, अंशिका वर्मा, सीताकांत, सूयाँशू शर्मा, अखिलेश मौर्या ने प्रतिभाग किया।
युवाओं द्वारा दिये भाषण का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में डॉ वीर प्रताप, डॉ दिग्विजय, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ बृज किशोर व डॉ अखिलेश प्रताप सिंह रहे। निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रथम स्थान पर सूयाँशु शर्मा को व द्वितीय स्थान पर उदिता मिश्रा व शिवानी वर्मा को व तृतीय स्थान पर खुशी जयसवाल व सत्यम मिहिर को निर्धारित किया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा महामंत्री सर्वेश अवस्थी,रंजीत लोधी, सूरजभान सिंह, रिंकू वर्मा, सूरज सोनी, देवेंद्र, तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।
✍️ बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इंद्रजीत वर्मा