14 सूत्री मांगों के निस्तारण हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग

बाराबंकी : सूरतगंज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) राकेश टिकैत गुटके पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा विकासखंड सूरतगंज में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया उपरोक्त धरना निर्मल कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष की देखरेख में शुरू किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई ज्ञात हो कि बीते 3 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन ने खंड विकास अधिकारी सूरन को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की थी किंतु लगभग 1 सप्ताह बीतने पर भी जब कोई नहीं सुनी गई तो भारतीय किसान यूनियन गुटके नेतृत्व में सैकड़ों किसानों महिलाओं ने हिस्सा लेकर अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया और ज्ञापन में दिए गए 14 सूत्री मांगों के निस्तारण हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा विद्युत आदि शामिल हैं किसानों ने अपनी मांगों में ग्राम पंचायत बरैया में पानी निकासी हेतु खुदे हुए खारजा को पाट दिया गया ।

उसे पुनः खुदाई जाए इसी प्रकार ग्राम मझगवां सूरत में किरकिची तालाब पर खारजे को पाट दिए जाने से किसान परेशान हैं उधर लक्खापुर से बिग पुरवा अल्पिका माइनर पट गई है उसे खुदाया जाए ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं और आवास शौचालय में पात्रों की सूची बनवाई जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाए इसी तरह ग्राम पंचायत रहता में रामनरेश के घर से पूर्व तक नाली निर्माण व छुट्टा जानवरों को गौशाला भिजवाया जाए ग्राम बलिया में बैजनाथ मंदिर से सत्यवान के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण और समस्त पंचायतों में खुली बैठक कराई जाए जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गड़बड़ी को रोका जा सके ब्लाक अंतर्गत में बनी पानी टंकियों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को मानदेय दिए जाएं प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जाए विद्युत संबंधित समस्याएं सुलझाई जाएं और जो सड़कें हैं जहां पानी निकाह और युद्ध के कारण गांव में पानी भर जाता है सर्वे कराकर पुलिया बनवाई जाए ।

✍️ बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इन्द्रजीत वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *