बिसौली/बदायूं : नियमित टीकाकरण को लेकर अधिकारियों ने एक शिविर लगाकर सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया। सुपरवाइजर अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत जनपद व मंडल स्तरीय अधिकारियों द्वारा सपोर्टिंव सुपरविजन के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया।
अरविन्द गुप्ता वैक्सीन कोल्डचैन मैनेजर के द्वारा कोल्डचैन व नियमित टीकाकरण सारिणी और ड्यूलिस्ट के बारे में प्रशिक्षित किया गया। संदीप सक्सेना डीएमसी यूनिसेफ ने लोजिस्टिक की उपलब्धता व उपलब्ध लोजिस्टिक को चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मोहम्मद असलम ने ब्लड प्रेशर, गर्भवती महिलाओं की चार जांचें व टीकाकरण सारिणी के बारे में विस्तार से चर्चा की।. प्रियंक सिंह प्रोजेक्ट आफिसर यूएनडीपी बरेली मंडल बरेली के द्वारा उचित मानक के अनुसार कोल्ड चैन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में यूनिसेफ के जिला कोआर्डिनेटर सुभाष सिंह चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर कौशल शर्मा, कोल्ड चैन हेंडलर शशि कांत सागर, ब्लाक कोआर्डिनेटर यूनिसेफ प्रदीप कुमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)