बदायूं/उत्तर प्रदेश : जनपद में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस पूरे मनोयोग एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में साढ़े नौ बजे आयोजित होगा। प्रभात फेरी प्रातः 07 बजे गांधी ग्राउंड से प्रारम्भ होगी, जो सुभाष चौक, नेहरू चौक, बड़ा बाजार, छः सड़का पहुंचेगी और गांधी गाउंड में ही इसका समापन होगा। सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान होगा, राष्ट्रीय संकल्प का पाठ पढ़ाया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्वान्ह दस बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस मनाए जाने के लिए बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों से प्रभात फेरियाँ निकलेंगी, विद्युत विभाग वहां का निरीक्षण कर विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर लें। अधिशासी अधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का समय से निर्वाहन करें।
कार्यक्रम के अनुसार प्रातः नौ बजे कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रातः 9.15 बजे गांधी नेत्र चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। पूर्वान्ह 10.30 बजे जिला कारागार में, पूर्वान्ह 11 बजे पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, शाम 04 बजे कछला स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरित भी किए जाएंगे।

पूर्वान्ह 11.50 बजे बदायूं क्लब में ध्वजारोहण होगा। मध्यान्ह 12 बजे एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस, होमगार्ड्स का कार्यक्रम एवं कक्षा 09 से 12 के सीनियर वर्ग के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्काउट भवन में होगा। अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सार्वजनिक सभा तथा सांय 07 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के आयोजन नगर पालिका परिषद बदायूँ में होगा। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, व्यापारी एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *