हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार रात रनों की जमकर बारिश हुई। शुभमन गिल के दोहरे शतक के बूते भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में हराया जरूर, लेकिन दिल तो माइकल ब्रेसवेल जीत गए। कीवी ऑलराउंडर ने ऐसी सनसनीखेज पारी खेली कि वक्त भारत हारता नजर आ रहा था। 350 रन के टारगेट के आगे न्यूजीलैंड ने 29वें ओवर तक महज 131 रन पर छह विकेट भी गंवा दिए थे, यहां से जीत की उम्मीद धूमिल थी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल अलग इरादे से उतरे थे। 12 रन पहले आउट हो गए, भारतीय टीम जीत का जश्न भूलकर ब्रेसवेल को शाबाशी दे रही थी, उन्होंने खेल ही इतना शानदार खेला।

हार को जीत में बदल दिया था
आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2023 में किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। ब्रेसवेल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 10 छक्के मारे। उन्होंने 31 गेंद में 50 और 57 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। शार्दुल ठाकुर जब आखिरी ओवर डालने आए तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। ब्रेसवेल ने पहली गेंद पर सिक्स मारा जबकि दूसरी वाइड रही। हालांकि, तीसरी पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ब्रेसवेल का साथ सेंटनर ने बखूबी निभाया, जिन्होंने 45 गेंद में 57 रन बनाए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी हुई।

सिराज ने दिलाई भारत को जीत
भारत को तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में शुभमान गिल के करियर के पहले दोहरे शतक के बाद मोहम्मद सिराज का अहम रोल रहा। सिराज ने अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए 46 रन देकर चार विकेट लिए। गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन जोड़े।


शुभमन का दोहरा शतक
इससे पहले भारत ने युवा ओपनर शुभमान गिल के पहले दोहरा शतक के बूते आठ विकेट पर 349 रन बनाए। गिल लगभग पूरी पारी के दौरान क्रीज पर डटे रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर खास समर्थन नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 34 रन बनाए जो पारी के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद गिल को भारतीय क्रिकेट में अगला स्टार माना जा रहा है। उन्होंने अपनी पारी के छह छक्के 150 रन पूरे करने के बाद जड़े। यह उनकी लगातार दूसरी तीन अंक वाली पारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

विद्युत उपकेंद्र सिलहरी गुलडिया कादरचौक में बिजली विभाग किसानों के साथ कर रहा है खिलवाड़ 15 जुलाई 25 को भारतीय किसान यूनियन असली का एक दिवसीय धरना बिजली की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर हुआ बता दें अभी किसानों के खेतों में धान की रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ऐसे में किसानों को पानी की आवश्यकता होती है लेकिन पूरे दिन किसान अपने खेतों पर पड़ा रहता है पहले घर पर होता था और बिजली आने पर वह भाग कर खेत पर ट्यूबल पर पहुंच जाता था लेकिन ग्रामीण और कृषि अब अलग-अलग कर दी है बिजली का शेड्यूल का पता नहीं चलने के कारण किसान अब ज्यादातर खेतों पर दिखाई देता है विद्युत उपकेंद्र सिलहरी गुलडिया कादरचौक पर 24 घंटे में 4 घंटे बड़ी मुश्किल से लाइट मिलती है लाइन पुरानी होने की वजह से आए दिन तार टूट जाते हैं और हादसे हो जाते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या बिजली घरों पर ज्यादातर लाइनमैन शराबी भर्ती कर लिए गए हैं दिन में भी दारू पीकर अपना समय पास किया और 5:00 बजे अपने घर भाग गए ऐसे ही एक लाइन मेंन संतोष जो विद्युत उपकेंद्र सिलहरी पर तैनात है इस कान से सुनता है और दूसरे कान से निकाल देता है लेकिन बिना पैसे के कार्य नहीं करते इस वजह से किसान ज्यादा परेशान है आजादी के बाद विद्युतीकरण हुआ तभी के तार सिलहरी बिजली घर से खिचे हैं और टूट जाते हैं लेकिन अधिकारी हैं तारों को बदलना नहीं चाहते हादसा हो जाते हैं अधिसासी अभियंता मीटर के यहां अचल सक्सेना कंप्यूटर ऑपरेटर हैं बिजली विभाग में होने पर इस विभाग में ठेकेदारी भी कर रहे हैं जनता का एक भी कार्य खुश होकर नहीं है और जनता से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव बन रही टंकियां की व्यवस्था के लिए सड़क की खुदाई की जाती है इसके बाद पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए 2 इंच मोटी सीसी ठेकेदार द्वारा खुदाई की हुई जगह पर डलवाने चाहिए लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं करते जल जीवन मिशन के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सड़क के सीसी की रिपेयर खाना पूर्ति कर रहे हैं और इसमें सरकारी धन का आपस में बंटवारा कर लिया जाता है और रोड खुदा पड़ा रहता है रिपेयर नहीं कराया जाता जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं गांव-गांव रोड रिपेयर कराए जाएं और ठेकेदार और जल जीवन मिशन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए उझानी मंडी में सचिव और आडतियो की मिली भगत से किसानों को लूटा जा रहा है 15 7.2025 तक मक्का के सरकारी क्रय केंद्र धरातल पर चालू नहीं हुए और किसानों से कर्दा के नाम पर डेढ़ किलो मक्का कर्दा ले रहे हैं 6 R की कॉपी भी नहीं दे देते हैं मंडी सचिव और आडतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि 10 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन जिला मुख्यालय का घेराव करेगी इसके दौरान किसी तरह की कोई भी टूट या छति होती है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी निम्नलिखित पदाधिकारी ने धरने में शामिल हुए प्रताप सिंह हरीश सिंह हरबंस पटेल नवीन अंसारी राजपाल सिंह पूनम गुप्ता मोहम्मद यामीन अखिलेश गुप्ता रजत प्रजापति सतपाल यादव परमानंद यादव प्रदीप गुप्ता सूरजपाल सिंह शेर मोहम्मद मोहम्मद तारीख

preload imagepreload image