हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार रात रनों की जमकर बारिश हुई। शुभमन गिल के दोहरे शतक के बूते भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में हराया जरूर, लेकिन दिल तो माइकल ब्रेसवेल जीत गए। कीवी ऑलराउंडर ने ऐसी सनसनीखेज पारी खेली कि वक्त भारत हारता नजर आ रहा था। 350 रन के टारगेट के आगे न्यूजीलैंड ने 29वें ओवर तक महज 131 रन पर छह विकेट भी गंवा दिए थे, यहां से जीत की उम्मीद धूमिल थी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल अलग इरादे से उतरे थे। 12 रन पहले आउट हो गए, भारतीय टीम जीत का जश्न भूलकर ब्रेसवेल को शाबाशी दे रही थी, उन्होंने खेल ही इतना शानदार खेला।
हार को जीत में बदल दिया था
आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2023 में किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। ब्रेसवेल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 10 छक्के मारे। उन्होंने 31 गेंद में 50 और 57 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। शार्दुल ठाकुर जब आखिरी ओवर डालने आए तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। ब्रेसवेल ने पहली गेंद पर सिक्स मारा जबकि दूसरी वाइड रही। हालांकि, तीसरी पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ब्रेसवेल का साथ सेंटनर ने बखूबी निभाया, जिन्होंने 45 गेंद में 57 रन बनाए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी हुई।
सिराज ने दिलाई भारत को जीत
भारत को तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में शुभमान गिल के करियर के पहले दोहरे शतक के बाद मोहम्मद सिराज का अहम रोल रहा। सिराज ने अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए 46 रन देकर चार विकेट लिए। गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन जोड़े।
शुभमन का दोहरा शतक
इससे पहले भारत ने युवा ओपनर शुभमान गिल के पहले दोहरा शतक के बूते आठ विकेट पर 349 रन बनाए। गिल लगभग पूरी पारी के दौरान क्रीज पर डटे रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर खास समर्थन नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 34 रन बनाए जो पारी के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद गिल को भारतीय क्रिकेट में अगला स्टार माना जा रहा है। उन्होंने अपनी पारी के छह छक्के 150 रन पूरे करने के बाद जड़े। यह उनकी लगातार दूसरी तीन अंक वाली पारी रही।