सहसवान(बदायूं) डीपी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने रैली निकाली और ग्रामीणों को डिटेल इंडिया विषय के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव ने बताया कि हम लोगों को डिटेल लेनदेन संबंधी जानकारी देकर उनका सहयोग कर सकते हैं । स्वयंसेवकों ने गांव प्रीतम नगर तक नारे लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली वहां अनभिज्ञता को दूर करते हुए ग्राम वासियों को डिटेल की जानकारी दी बौद्धिक सत्र में भूपेंद्र गुप्ता ने भी डलवा ऑनलाइन कार्यशैली के बारे में समझाया प्रमाण पत्र, डिग्री डिगी लॉकर के द्वारा कैसे सुरक्षित रख सकते हैं । छात्र छात्राओं को में कंचन पूजा नाजिश किरण लता आदि की टीम ने भोजन पकाया । छात्र-
छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया स्वयं सेवक गौरव,सोनू, गौतम,अमन,नदीम,शाहनवाज स्वयंसेविका आरती शवनाज आदि की सक्रिय भागीदारी रही। भूपेंद्र गुप्ता,नितिन माहेश्वरी,सत्यपाल, निक्की,डॉ नीलोफर,गुलनार जमीर आदि की सक्रिय भागीदारी रही कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र गुप्ता ने किया ।
ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं