
रिपोर्टर संदीप निषाद बी एम न्यूज़
कस्बा जहानाबाद में आज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में प्रत्याशी भीम आर्मी पार्टी नगरपंचायत कोडा जहानाबाद प्रदीप निषाद के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। विशाल तिरंगा यात्रा रैली प्रज्ञान हॉस्पिटल से लालू गंज से होकर थाना मोड़ से पूरे जहानाबाद में तिरंगा यात्रा और झंडा फहराया गया 26 जनवरी को उपलक्ष में अपार संख्या में लोग एकत्रित होकर पूरे जहानाबाद में तिरंगा फहराया और मौके पर रवि निषाद फौजी, उमाकांत कुशवाहा सहित हजारों की मात्रा में लोगों की भीड़ तिरंगा यात्रा में शामिल हुई।।
