1 सप्ताह बाद लौटी प्रेमी के साथ रहने को हुई राजी पिता को किया दरकिनारजाफर गंज थाना क्षेत्र के दिनेश साहू की पुत्री कृति की देवी घर से 20 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परशुराम डिग्री कॉलेज आजमपुर गढ़वा परीक्षा देने गई थी वहीं से प्रेमी के साथ चली गई थी कृति की के घर वापस ना लौटने पर पिता दिनेश साहू ने थाना जाफर गंज में 1 सप्ताह पहले बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी सोमवार को सकुशल अपने प्रेमी के साथ वापस आई प्रेमी के परिजनों के साथ पहुंची थाने पिता दिनेश को सूचित कर थाने बुलाया गया जहां पर लड़की ने अपने बालिक होने की बात कही और अपना अच्छा बुरा समझ सकती हूं यह कहकर प्रेमी के साथ रहने को हुई राजी पिता को किया दरकिनार थाना प्रभारी जाफर गंज ने प्रेमी युगल को प्रेमी के परिजनों के सुपुर्द किया