फतेहपुर जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फतेहपुर अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में महात्मा गांधी के 76 वे शहादत दिवस पर धर्मनिरपेक्षता बचाव दिवस तहसील खागा के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा मैं माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला सह सचिव रामप्रकाश ने किया। जहां लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य मंत्री परिषद के सदस्य मोतीलाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी आर एस एस हमलावर तरीके से ध्रुवीकरण में जुटी हुई है। जिससे माहौल सांप्रदायिक बना हुआ है। चारों तरफ नफरत फैलाई जा रही है ।अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की महिलाओ में नफरत व डर का माहौल है। महात्मा गांधी की हत्या एक हिंदूअतिवादी नाथूराम गोडसे ने किया था। दुर्भाग्य की बात है कि आज देश में कुछ लोग गोडसे जो गांधी का हत्यारा है वह देश के लिए और देश की मिली-जुली संस्कृति के लिए बहुत ही खतरनाक है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए आगामी 2024 के चुनाव में सभी धर्मनिरपेक्ष वामपंथी प्रगतिसील लोगों को एक मंच पर इकट्ठा करने का काम करेगी जिससे नफरत की राजनीति को हटाया जा सके। इस अवसर पर जिला सचिव फूलचंद पाल ने जनता को अपने मूलभूत समस्याओं की तरफ ध्यान देने की अपील की । जिला सह सचिव रामप्रकाश, राज्य परिषद सदस्य सुमन सिंह चौहान, राज्य परिषद सदस्य रामचंद्र पूरनलाल ,कयामुद्दीन, राम सुमेर यादव एडवोकेट, विनोद कुमार एडवोकेट, अतुल कुमार संगीता एडवोकेट राधेलाल भोला प्रसाद प्रजापति रामचरण झंडे वाले अंकित कुमार मनोज कुमार कयामुद्दीन विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। जहां महात्मा गांधी अमर रहे, फिरका परस्ती मुर्दाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई आदि गगनभेदी नारे लगाए ।