बिल्सी/बदायूँ : स्थानीय उप विद्युत संस्थान से 24 घंटे में 8 से 10 घंटे विद्युत सप्लाई मिलने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कुटीर उद्योग धंदे भी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय उप विद्युत संस्थान से कई ट्रिपिंग केबाद 8 से 10 घंटे विद्युत सप्लाई 24 घंटे में उपभोक्ताओं को मोहिया हो पा रही है। उपभोक्ताओं ने अघोषित कटौती बंद कराए जाने की मांग की है ज्ञात हो पिछले एक पखवाड़े से दिन की शिफ्ट में विद्युत कई ट्रिपिंग के बाद दो या तीन घन्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है । इससे ना तो किसानों के खेतों की फसल सीच हो पा रही है लघु कुटीर उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं प्रदेश शासन से ग्रामीण क्षेत्र को 16 घंटे विद्युत सप्लाई दिए जाने के आदेशों की स्थानीय संस्थान से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस संबंध में विद्युत जेई से बात की जाती है तो उनका कहना है ऊपर से जितनी सप्लाई मिल पाती है उतनी सप्लाई उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी