चित्रकूट:30मार्च रामनवमीं पर्व चित्रकूट नगर गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य आयोजन हेतु मंगलवार को एस डी एम मझगंवा पी एस तिवारी की अध्यक्षता में चित्रकूट के समाज सेवी जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की बैठक नवीन नगर परिषद कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई ।

,जिसमें नगर गौरव दिवस के भव्य आयोजन की रुप रेखा तैयार की गई ।बैठक के सम्बन्ध में एस डी एम पी एस तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते वर्ष रामनवमीं पर्व पर चित्रकूट नगर गौरव दिवस का आयोजन धूम धाम से किया गया था और पांच लाख दीपों को प्रज्वलित करके चित्रकूट को रौशन किया गया था इस बार नगर गौरव दिवस पर ग्यारह लाख दीपों को प्रज्वलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आंनद के द्वारा इस आयोजन हेतु अश्वासन दिया गया है संगठन में दीनदयाल ,सचिव डॉ अभय महाजन, तहसीलदार नितिन झोंड एस डीओ चित्रकूट अशीष जैन ,नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर सहित समाज सेवी पदाधिकारीगणएवं चित्रकूट की जनता मौजूद रही।

चित्रकूट से राजमुनि वॉइस ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed