बदायूं/उत्तर प्रदेश : युवा मंच संगठन के बालाजी नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर संगठन के युवाओं के द्वारा रंगो के त्यौहार होली के पर्व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ जिसमें युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता की संगठन युवाओं को कैमिकल से युक्त रंग का प्रयोग होली पर ना करने, किसी भी होली के पर्व पर मादक नशीले पदार्थों का सेवन ना करने, वाहन तेज चलाने से सड़क होली के रंगों से गीली होती है वाहन फिसलने कर एक्सीडेंट की संभावना बड़ जाती है सड़कों पर वाहन को सावधानी से चलाना है । आपसी भाईचारे के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की, एवं खुशियां मनाते हुऐ एक दूसरे के गले मिल कर आपसी सौहार्द को बनाए रखने है और सनातन धर्म संस्कृति की परंपरा को कायम रखने की शपथ दिलाई गई साथ ही कहा की माता पिता गुरुजनों बुजर्गो एवं परिजनो का आशीर्वाद लें । इस मौके पर दीपक पंडित और लकी ठाकुर ने कहा की होली के रंग भंग जैसा कोई कार्य युवा ना करे जिससे होली की खुशियां फीकी हो जाएं और घर परिवार के लोग परेशानी में पड़े युवा होली पर हुडंग उपद्रव ना करें ।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी अभी शुक्ला राज वर्मा ने होली के पावन पर्व पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाइयां देकर संदेश देते हुए संयुक्त कहा होली एक रंगबिरंगा मस्ती भरा पर्व है इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं ओर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं युग-युगीन से मान्यता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूलकर गले मिलते हैं ओर फिर से दोस्त बन जाते हैं इसी परंपरा का संदेश हमारा युवा मंच संगठन देता है । इस अवसर पर आर्यन प्रताप सिंह मोनू सिंह दीपक पंडित मोनू कुमार कुणाल यादव आदित्य गुप्ता अंकुर राठौर गौरव ठाकुर हिमांशु ठाकुर राजन शर्मा राजा वर्मा आलोक यादव अर्पित आहूजा संस्कार तिवारी अरुण शर्मा संजय प्रजापति दक्ष साहू आदि उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)